अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा शिक्षा निधि युवा महासभा अजमेर एवं वैष्णव छात्रावास का अन्नकूट महोत्सव का कार्यक्रम हुआ आयोजित

अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा शिक्षा निधि युवा महासभा अजमेर एवं वैष्णव छात्रावास का अन्नकूट महोत्सव का कार्यक्रम हुआ आयोजित

भामाशाहो द्बारा बनाई डिजिटल लाइब्रेरी का भी विधिवत हुआ उद्घाटन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा शिक्षा निधि , युवा महासभा अजमेर एवं वैष्णव छात्रावास सुभाष नगर अजमेर
का अन्यकूट महोत्सव एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह व लाइब्रेरी उद्घाटन एवं सम्मान समारोह का आयोजन रविवार ,19 नवम्बर को सुभाष नगर में स्थित वैष्णव छात्रावास भवन में आयोजित हुआ । संयोजक श्याम सुंदर वैष्णव हरिद्वार ने बताया कि कार्यक्रम के तहत प्रातः 9 बजे से सुन्दर काण्ड पाठ आयोजित किया गया । इसके पश्चात अल्पाहार हुआ । 11.15 प्रातः विष्णु भगवान की तस्वीर पर मुख्य अतिथियों द्वारा माला पुष्प व दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ हुआ । इसके पश्चात अतिथि सत्कार होने के बाद शिक्षा संस्कार एवं रोजगार पर चर्चा हुई । तत्पश्चात कार्यक्रम में भूतपूर्व छात्रों एवं समाजसेवी एवं भामाशाहों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ ‌। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह श्याम सुंदर जी हरिद्वार व श्री किशन जी वैष्णव तिहारी के सहयोग से छात्रावास में अध्ययन कर रहे छात्रों के लिए बनाई गई डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन आर एस, आबकारी अधिकारी श्री मति तारामति वैष्णव , भामाशाह श्याम सुंदर हरिद्वार व किशन जी वैष्णव तिहारी के द्बारा किया गया । कार्यक्रम में आये अतिथियों ने छात्रावास में अध्ययन कर रहे छात्रों को मन से एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करते हुए अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी । भामाशाह किशन जी वैष्णव तिहारी ने छात्रावास में छात्रों हेतु 25 लीटर का गिजर भी लगवाया । साथ ही लाइब्रेरी में दो कूलर व इन्वेटर लगवाने की घोषणा करी । जिस पर सभी समाज बन्धुओं व समिति ने भामाशाह वैष्णव को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अभिन्नदन किया । कार्यक्रम में आये सभी सम्माननीय सभी अतिथियों का छात्रावास समिति की ओर से माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक रामनिवास वैष्णव , अखिल भारतीय वैष्णव महासभा अध्यक्ष श्याम सुंदर वैष्णव हरिद्वार , सुभाष वैष्णव खोड़ा गणेश , पूर्व शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वैष्णव , पत्रकार रामकिशन वैष्णव गुलाबपुरा , मुकेश वैष्णव देरांठू , अक्षय वैष्णव बारणी , अमर वैष्णव , छात्रावास समिति से कल्याण सहाय , सत्यप्रकाश वैष्णव , रामगोपाल वैष्णव , कमलेश वैष्णव , परमेश्वर वैष्णव , बनवारी वैष्णव , एडवोकेट लक्ष्मी नारायण वैष्णव , दिनेश , शिवजी , ज्वाला प्रसाद , अशोक , अरविन्द , नसीराबाद समिति से सुरेन्द्र वैष्णव , किशनगढ़ से विशम्भर वैष्णव , राधेश्याम वैष्णव , मदन वैष्णव , श्याम वैष्णव पनेर व महिला सदस्य में कौशल्या देवी , इन्द्रा देवी , मन्जू देवी , योगबाला सहित कई समाज बन्धु , महिलाएं उपस्थित थीं । वहीं कार्यक्रम के पश्चात अन्नकूट महाप्रसाद हुआ । मंच संचालन अ.भा.महा सभा के महासचिव बिरदीचन्द वैष्णव केकड़ी ने किया ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment