पशु टीकाकरण शिविर का आयोजन 

पशु टीकाकरण शिविर का आयोजन 

पंडित पवन भारद्वाज
मुंडावर बानसूर उपखंड क्षेत्र के   कृषि विज्ञान केंद्र गूंता  की ओर से नाथूसर गांव में पशु टीकाकरण शिविर का आयोजन पशुपालन विभाग के साथ मिलकर किया गया। केंद्र के पशुपालन विशेषज्ञ डॉक्टर अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बारिश के मौसम में पशुओं में मुख्यता गलघोटू एवं लंगडिया बुखार जैसी बीमारियां हो जाती हैं । यदि पशुपालक अपने पशुओं में इन बीमारियों के खिलाफ टीकाकरण करवा लेते हैं तो उनके पशु इन बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं ।  और उन्हें आर्थिक हानि नहीं उठानी पड़ती है । उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में वातावरण में नमी एवं आद्रता ज्यादा होने की वजह से पशुओं में विभिन्न प्रकार के रोग फैलने लगते हैं एवं उनके शरीर के ऊपर छोटी-छोटी फुंसियों से बड़े फफोले बन जाते हैं । जिससे पशुओं की मृत्यु भी हो सकती है ।  इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण एवं डिवर्मिंग शिविर का आयोजन किया गया । टीकाकरण शिविर में गलगोटू, खुरपका, मुंहपका, लंगडिया बुखार के टीके गाय, भैंस एवं बकरियों में लगाए गए ।  इस शिविर में 47 पशुपालकों ने भाग लेकर 254 पशुओं का टीकाकरण किया गया। शिविर में केंद्र के शस्य विज्ञान विशेषज्ञ  बजरंग लाल एवं पौध संरक्षण विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।               

Author: admin

Comments (0)
Add Comment