आजादी का अमृत महोत्सव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटडी मे मनाया
, सत्र् 2021-2022के कक्षा मे प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओ को दिये पारितोषिक ईनाम
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । सराना क्षेत्र मे आजादी का अमृत वार्षिक उत्सव सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी मे प्रधानाध्यापक मीना कुमारी के सानिध्य मे मनाया गया। कार्यक्रम उप सरपंच शोकिन भडाणिया की अध्यक्षता मे हुआ। आजादी अमृत महोत्सव मे अध्यापक शिवराज चोधरी ने मंच संचालित करते हुए गांव से आये हुए सभी अथितियो का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधालय की छात्र छात्राओ ने एक से एक बढकर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए । कार्यक्रम के दौरान कक्षा 1से 8 तक के सत्र् 2021-22 के परिणाम के अनुसार छात्र छात्राओं को कक्षा मे प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले को पारितोषिक देकर प्रोत्साहित किया । वही राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटडी के ही शिक्षक शिवराज चौधरी को रविवार को तोपदड़ा स्कूल में हुए शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला कार्यकारिणी के चुनाव में क्षेत्रीय संगठन मंत्री (अराई, किशनगढ़) पद पर निर्वाचित होने पर ग्रामीणों ने माला और साफ बंधन करवाकर स्वागत किया। कार्यक्रम मे विद्यालय से शारिरिक शिक्षक रामस्वरूप झारोटिया,अनवर हुसैन, राजेश कुमार ग्रामीण भेरूजी बोबच्चा, गोपाल बोबच्या, सज्जन सिंह चारण,जगदीश बोबच्या,शंकर नाथ,सुडाराम भडाणिया, मिडिया प्रभारी जीवराज प्रजापत ,जीवराज सांगवा आदि मोजुद रहे।