सरकारी पानी की टंकी में पानी नहीं होने की वजह से परेशान सभी हरिजन मोहल्ले के लोग

प्रशासन की अनदेखी के कारण
सरकारी पानी की टंकी में पानी नहीं होने की वजह से परेशान सभी हरिजन मोहल्ले के लोग

दिव्यांग जगत //पंडित पवन भारद्वाज //अलवर

ग्राम पंचायत गूगल कोटा की बड़ी लापरवाही कई सालों से बनी गाव चौबारा वार्ड 12 मे सरकारी पानी की टंकी के ऊपर नहीं देख रहे की वजह से काफी गंदगी या फैली हुई है टंकी के आसपास आप को बता दें कि ग्राम पंचायत गूगल कोटा के गांव चौबारा में वार्ड नंबर 12 में बनी हुई सरकारी पानी की टंकी जिसमें पानी सुचारु रुप से चालू है पर पानी को काम में नहीं लिया जा रहा टूटे हुए टंकी के सभी वॉल व पाइप व खुला हुआ टंकी का ढक्कन जिसमें आए दिन पक्षिया गिरते रहते हैं वही बदबूदार पानी होने की वजह से पानी से काफी भारी मात्रा में बीमारियों का खतरा बना रहता है वार्ड वासियों की तरफ से कई दफा ग्राम पंचायत गुगलकोटा को इसके बारे में अवगत कराया गया फिर भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया इस टंकी को लेकर एक मैटर और भी है जिसको लेकर टंकी चालू करवाने में काफी दिक्कतें पंचायत को झेलनी पड़ रही है जिसकी वजह से टंकी को चालू नहीं किया जा रहा है गांव चौबारा वार्ड नंबर 12 से मनोहर लाल बाल्मीकि ने अपनी जगह टंकी बनाने के लिए पंचायत समिति को दी थी उस समय के भूतपूर्व सरपंच जगदीश चौहान गूगल कोटा के समय की बात है ग्राम पंचायत ने उनको आश्वासन दिया था कि आपको जगह के बदले में जगह ग्राम पंचायत की तरफ से दी जाएगी पर मनोहर लाल बाल्मीकि को एक पट्टा थमा दिया गया जिस पर पंचायत समिति ने उनको कब्जा नहीं दिलाया और अभी तक वह पंचायत के चक्कर लगा रहे हैं ताकि उनको अपनी जगह मिल सके अभी तक ना तो मनोहर लाल बाल्मीकि को उनकी जगह मिल पाई है और ना टंकी चालू हो रही है कुछ सालों के लिए टंकी चालू हुई थी उसके बाद में बंद पड़ी हुई है टंकी के बदले में दी गई जगह को पाने के लिए राह देखते देखते मनोहर लाल बाल्मीकि स्वर्गवास हो गए हैं काफी साल पहले अब उनके सुपुत्र मुकेश कुमार वाल्मीकि पंचायत के चक्कर लगा रहे हैं जिनको अभी तक जगह भी नहीं मिल पाई और ना ही उनकी चालू हो पा रही है वर्तमान सरपंच श्याम सुंदर यादव से गुजारिश है कि टंकी को चालू करवाने में जल्द से जल्द कोई कार्रवाई करें

Author: admin

Comments (0)
Add Comment