अखिल भारतीय जागिंड ब्राह्मण महासभा जिला अजमेर के नसीराबाद तहसील के रमेश सिलक बने निर्विरोध अध्यक्ष

अखिल भारतीय जागिंड ब्राह्मण महासभा जिला अजमेर के नसीराबाद तहसील के रमेश सिलक बने निर्विरोध अध्यक्ष

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अखिल भारतीय जागिंड ब्राह्मण महासभा जिला अजमेर शाखा नसीराबाद के रविवार को चुनाव प्रक्रिया मे हुये नामांकन में बीर निवासी रमेश सिलक निर्विरोध निर्वाचित हुए । वही निर्विरोध निर्वाचन के पश्चात अध्यक्ष रमेश सिलक ने सर्वे सहमति से अपनी कार्यकारिणी बनाई । जिसमे वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश जागिंड देरांठू व रामकिशन जागिंड गोठलीवाल , मुख्य संरक्षक सत्यनारायण आमेरिया , उपाध्यक्ष जीवराज सीलक , कोषाध्यक्ष रामप्रसाद चुयल , मन्त्री ओमप्रकाश खण्डेलवाल , सगठंन मन्त्री महावीर सीलक चैनपुरा , जीवराज सेवाल वही सरंक्षक महावीर करेला , शिवराज चिताणिया व बाबूलाल सीदड बनाये गए । इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष सिलक ने समाज के उत्थान के लिए समाज की जनगणना कराना , विधवा पेंशन (महासभा ) द्बारा चालू करवाना , महासभा मे 500 सदस्य जोडना , छात्र/छात्राओं हेतू निशुल्क कोचिंग संस्थान की स्थापना कराना व अन्य कार्य समाज के सहयोग से करवाने हेतू समाज को आश्वस्त किया ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment