कला संकाय में रही छात्राएं अव्वल
अक्षिता वैष्णव रही प्रथम
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । केकड़ी कस्बे के अजमेर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय बी ए द्वितीय वर्ष परीक्षा परिणाम रहा सत प्रतिशत। संस्था के प्राचार्य मोनू कुमार शर्मा ने बताया कि स्थापना वर्ष से ही सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाला क्षेत्र का एकमात्र महाविद्यालय है। अध्ययन के साथ खेल एवं अन्य गतिविधियों में भी अग्रणी रहने वाला महाविद्यालय है। शर्मा ने बताया कि सत्र 2020- 21 में कला संकाय बीए द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि कला वर्ग में बीए पार्ट सेकंड ईयर में कुल 138 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया तथा महाविद्यालय परिणाम शत प्रतिशत के साथ ही 138 परीक्षार्थी अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए। उन्होंने बताया कि बीए सेकंड ईयर में अक्षिता वैष्णव 74.82 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम रही। वही महाविद्यालय की सोनिया सैनी 70.83 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान तथा बबली साहू प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही। महाविद्यालय की तीनों छात्राओं को महाविद्यालय परिवार द्वारा माल्यार्पण एवं मुंह मीठा करा कर बधाई दी। इसी प्रकार महाविद्यालय सत्र 2020-21 का बीएससी द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम भी 95 प्रतिशत रहा। प्राचार्य ने बताया कि बीएससी द्वितीय वर्ष में विज्ञान एवं गणित वर्ग में कुल 124 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। बीएससी द्वितीय वर्ष के बायो वर्ग में सरिता चौधरी ने तैयारी प्रतिशत अंक अर्जित कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं सिमरन चौधरी ने 78 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान तथा गरिमा योगी 77.81 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार बीएससी गणित वर्ग में निकिता जांगिड़ ने 87% अंक अर्जित कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा महाविद्यालय के यश जैन ने 79.11 प्रतिशत अंक के साथ देते स्थान एवं धर्मराज धाकड़ ने 78.66 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर महाविद्यालय के व्याख्याता आशीष लक्षकार, शंकर लाल मेघवंशी, लाल चंद साहू, अनिल कुमार वर्मा ,केदार जाट ,मुख्त्तार मोहम्मद ,दुर्गा लाल कुमावत, सीपी शर्मा आदि सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।