बामणिया बालाजी धाम मन्दिर पर अधिक मास से चल रही अखण्ड रामायण पाठ का समापन हवन यज्ञ के साथ हुआ

बामणिया बालाजी धाम मन्दिर पर अधिक मास से चल रही अखण्ड रामायण पाठ का समापन हवन यज्ञ के साथ हुआ

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं प्राचीन धार्मिक स्थल श्री बामणिया बालाजी धाम मन्दिर पर पवित्र श्रावण मास पुरषोत्तम मास (अधिक मास) के अवसर पर चल रही अखण्ड रामचरित मानस पाठ का समापन हवन यज्ञ के साथ बुधवार पुर्णिमा को हुआ । ढेड माह चले इस मानस पाठ मे विद्वान वैष्णव पण्डितो ने सहयोग प्रदान किया । पाठ 18 जुलाई , सावन मास के प्रथम माह से पुजारी परिवार की ओर से प्रारम्भ किया गया था । जिसमे भक्तों एवं आम जन का भी विशेष सहयोग मिला । अखण्ड चले इस पाठ का समापन श्रावण मास की पूर्णिमा 30 अगस्त , सोमवार को हवन यज्ञ के साथ हुआ । पुजारी विनोद कुमार वैष्णव ने बताया कि इस ढेड माह तक चले अखण्ड रामायण पाठ के दौरान बालाजी के हर मगलंवार व शनिवार को विशेष चौला चढाया गया । वही श्री रामचरित मानस पाठ का श्रवण करने एवं बालाजी के विशेष श्रंगार के दर्शन करने हेतू प्रतिदिन भक्तों का तांता लगा रहा । पुजारी वैष्णव ने बताया कि यहां धाम पर स्थापित प्रतिमा अति प्राचीन होने के साथ चमत्कारी एंव भक्तों के कारज सिद्ध करने वाली है । अखण्ड रामायण पाठ के समापन वह महाआरती के पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment