बामणिया बालाजी धाम मन्दिर पर अधिक मास से चल रही अखण्ड रामायण पाठ का समापन हवन यज्ञ के साथ 30 को*
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं प्राचीन धार्मिक स्थल श्री बामणिया बालाजी महाराज की असीम कृपा एवं प्रेरणा से देराठू नसीराबाद स्थित मन्दिर धाम पर पवित्र श्रावण मास पुरषोत्तम मास (अधिक मास) के अवसर पर अखण्ड रामचरित मानस पाठ का आयोजन मानस के विद्वान पण्डितो द्वारा किया जा रहा है । जो 18 जुलाई , सावन मास के प्रथम माह से प्रारम्भ किया गया था । जिसमे भक्तों एवं आम जन के विशेष सहयोग से चले इस पाठ का समापन श्रावण मास की पूर्णिमा 30 अगस्त , सोमवार को हवन यज्ञ के साथ होगा । पुजारी विनोद कुमार वैष्णव ने बताया कि इस ढेड माह तक चले अखण्ड रामायण पाठ सभी धर्म प्रेमी भक्तो का सहयोग रहा ,बालाजी के हर मगलंवार व शनिवार चोला चढाया गया । श्री रामचरित मानस पाठ का श्रवण करने एवं बालाजी के विशेष श्रंगार के दर्शन करने हेतू प्रतिदिन भक्तों का तांता रहा । पुजारी वैष्णव ने बताया कि यहां धाम पर स्थापित प्रतिमा अति प्राचीन होने के साथ चमत्कारी एंव भक्तों के कारज सिद्ध करने वाली है । 30 अगस्त को अखण्ड रामायण पाठ के समापन के पश्चात प्रसाद वितरित होगा ।