सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए आकाश मिश्रा विप्र गौरव अवार्ड 2022 से सम्मानित ।

सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए आकाश मिश्रा विप्र गौरव अवार्ड 2022 से सम्मानित ।

पंडित पवन भरद्वाज /दिव्यांग जगत

जयपुर के मानसरोवर के ग्रीन हैवंस गार्डन में आयोजित हुए प्रदेश स्तरीय विप्र गौरव अवार्ड सम्मान समारोह में सामाजिक क्षेत्र में प्रदेश स्तर पर अलवर से आकाश मिश्रा को “विप्र गौरव अवार्ड 2022” से सम्मानित किया गया।

विप्र महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील उदया ने बताया युवा ब्राह्मण सभा परिवार के अध्यक्ष आकाश मिश्रा एवं उनकी कार्यकारिणी द्वारा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को करने को लेकर उनके नाम का चयन प्रदेश कार्यकारिणी की तरफ से किया गया था ।

सम्मान स्वरूप विप्र गौरव अवार्ड एवम शॉल उड़ा कर सम्मान किया गया , इस सम्मान को अलवर से युवा ब्राह्मण सभा परिवार के कार्यकारणी सदस्यों ने ग्रहण किया।
युवा ब्राह्मण सभा परिवार के प्रवक्ता शिव चरण कमल ने बताया प्रदेश स्तर पर एकमात्र सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट कार्यों के लिए अलवर से आकाश मिश्रा के सम्मान पर अलवर ब्राह्मण समाज द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया ।

सम्मान करने वालों में जयपुर सांसद रामचरण बौहरा , समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा , पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ,हाथोज धाम के आचार्य बालमुकुंद , महाराज राघवेंद्र , पुलिस उपमहानिरीक्षक IPS जगदीश शर्मा , RAS पंकज ओझा , RAS अधिकारी गोवर्धन शर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश शर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा , पुलिस उपाधीक्षक दीपक शर्मा , इंडियन नर्सिंग उपाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा , हाई कोर्ट बार अध्यक्ष भुवनेश शर्मा , सप्त ऋषि मंडल अध्यक्ष देवी शंकर शर्मा एवं गॉड समाज के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ,विप्र महासभा अध्यक्ष सुनील उदया एवं अनिल चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment