अजमेर मानव विकास एवं अधिकार केन्द्र सस्थान ने ली ग्राम नोसल की समस्याओं का जायजा
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । मानव विकास एवं अधिकार केन्द्र संस्थान अजमेर द्वारा ग्राम नोसल तहसील रूपनगढ़ का संस्थान टीम द्वारा ग्राम में व्याप्त समस्याओं पर एक बैठक का आयोजन ब्लाक अध्यक्ष जगदीश की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे ग्राम के लगभग 80 लोगो ने भाग लिया । ग्रामीणों ने बताया कि आज भी कई वर्षों से रह रहे दलित एवं कमज़ोर वर्ग के लोगो को उनकी भूमि आबादी में नहीं होने से उन्हें कई समस्याएँ और पे लाभ से वचित हो रखे है। इसके अलावा पानी की भी गंम्भीर समस्या है । पीने का पानी नही है ओर कुओं मे फ्लोराइड युक्त पानी है। जिसमे कई लोग बीमारियों से ग्रसित हो रखे है । इसके अलावा कई लोगों के पेशन नही है। इसके अलावा राशन वितरण मे भेदभाव है। इसके अलावा उनके मोहल्लों में रास्तों की समस्या के साथ सडके नाली बनाने में भेदभाव किया जा रहा है। इन समस्याओं के निराकरण हेतु उन्होंने कई बार ग्राम पंचायत को इन समस्याओं से अवगत करवाया । किन्तु इन लोगो की सुनाई आज तक नही हुई है । जिससे इन लोगों में रोष व्याप्त है। यदि इनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान नही हुआ तो वे आन्दोलन करेंगे। संस्थान के द्वारा इनकी समस्याओं का जायजा लिया गया और शीघ्र ही उच्च अधिकारियो को अवगत करवा कर इस पर शीघ कार्यवाही करवायी जायेंगी जिसका आश्वासन दिया।
बैठक में संस्थान के सचिव रमेश बंसल , उप सचिव मोहन सॉखला, ब्लाक अध्यक्ष जगदीश, उपाध्यक्ष विनोद वोपारिया, सामाजिक कार्यकर्ता पूरण सिह सहित ग्राम वासियो ने भाग लिया।