अजमेर जिला सरपंच संघ ने अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप से की मुलाकात
अजमेर जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत स्वरूप माथुर के एपीओ आदेश हुए जारी
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । जिला कलेक्टर कार्यालय पहुचकर सरपंचों ने जिला कलेक्टर अंशदीप से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया । जिसमे
नरेगा कार्य स्वीकृत नहीं होने , संविदा कार्मिकों का अनुबंध जिला कलेक्टर के अनुमोदन के बाद भी नहीं किया जा रहा , उनका अनुबंध करवाने , सरपंचों को जांच के नाम पर परेशान नहीं करने ,नरेगा में कन्वर्जन के कार्यों पर रोक लगा रखी है , उसे हटवाने सहित कई समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करने का ज्ञापन दिया । जिस पर
जिला कलक्टर अंश दीप ने जिला परिषद सीईओ हेमन्त स्वरूप माथुर को बुला कर सभी समस्याओं को निस्तारण हेतु निर्देशित किया ।
जिला कलक्टर से मुलाकात के दौरान शक्ति प्रताप सिंह, महेन्द्र सिंह मझेवला, महामंत्री प्रदेश सरपंच संघ राजस्थान शक्ति सिंह रावत, जिला अध्यक्ष सरपंच संघ हरीराम बाना, सुरेन्द्र सिंह शिखरानी,भंवर बहादुर चीता,मान सिंह रावत,नीलू दूनिवाल,जसराज गुर्जर,मोती गुर्जर सहीत सरपंचगण मोजूद रहे।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी माथूर एपीओ
अजमेर जिला कार्यकारी अधिकारी , जिला परिषद -कम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक , ई.जी.एस.एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी ( माडा ) अजमेर हेमंत स्वरूप माथुर की कार्य प्रणाली पर मिली शिकायतों के पश्चात माथूर को राज्यपाल से मिले आदेश पर सयुक्त शासन सचिव देवेन्द्र कुमार ने एपीओ कर दिया । अब माथुर को आगामी आदेशों तक पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा मे रखा गया है ।