अजमेर जिला कलेक्टर भगारती दीक्षित पहुंची पीसांगन ,किया सरकारी कार्यालय का निरीक्षण
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने गुरुवार को पीसांगन पहुंचकर सरकारी कार्यों का औचक निरीक्षण कर उपखंड क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार अजमेर जिला कलेक्टर अचानक गुरुवार को पीसांगन उपखंड कार्यालय पहुंच गई। उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा,तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ सहित उपखंड क्षेत्र के अधिकारी मौजूद थे। जिला कलेक्टर ने तहसील कार्यालय, उपखंड कार्यालय और ट्रेजरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए, व्यवस्थाएं सभी जगह संतुष्टिप्रदत पाई गई। जिला कलेक्टर ने उपखंड कार्यालय में सभी उपखंड स्तरीय विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए। उपखंड स्तरीय अधिकारियों की विभागीय बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों से अलग-अलग प्रगति रिपोर्ट लेते हुए बिंदुवार चर्चा की और विशेष दिशा निर्देश जारी किए।