अजमेर जिला प्रमुख ने दिव्यांगो को उपकरण किये वितरित
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । अजमेर जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा के सानिध्य में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के द्वारा एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से दिनांक 12 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक सूचना केन्द्र अजमेर में एक विशाल निःशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया गया था । जिसमें अजमेर जिले के समस्त चिन्हित 1013 दिव्यांगो को विभिन्न दिव्यांग उपकरणो का निशुल्क वितरण किया गया था। समिति के संभाग कॉर्डिनेटर सुरेश मेहरा ने बताया कि इस शिविर में किसी कारणवश जो दिव्यांग उपस्थित नही हो पाये थे उन्हे 18 दिसंबर को जिला परिषद अजमेर में एक शिविर लगाकर बचे 12 दिव्यांगो को ट्राईसाईकिल एवं 26 दिव्यांगो को व्हील चेयर का श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर तथा समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा के कर-कमलो से निशुल्क वितरण किया गया।