तिहारी में कृषि विभाग की और से ड्रोन के माध्यम से नेनो यूरिया छिड़काव का किया प्रदर्शन

तिहारी में कृषि विभाग की और से ड्रोन के माध्यम से नेनो यूरिया छिड़काव का किया प्रदर्शन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । पंचायत समिति श्रीनगर तथा तिहारी मे कृषि विभाग अजमेर की और से ड्रोन के माध्यम से नेनो यूरिया का किसानो की फसलों पर छिड़काव कर प्रदर्शन किया गया । अभय राज दुलारा, सहायक कृषि अधिकारी, श्रीनगर ने बताया की किसान भाई ड्रोन के माध्यम से कीटनाशी एवं तरल उर्वरक जैसे नेनो यूरिया आदि का ड्रोन के माध्यम से छिड़काव कर सकते है जानकारी दी । साथ ही बताया कि इससे समय और श्रम दोनो की बचत होगी, सहायक कृषि अधिकारी, श्रीनगर ने यह भी बताया की किसानो को किराए पर ड्रोन उपलब्ध कराने के लिए एफपीओ, कस्टम हायरिंग सेंटर और कृषि स्नातक बेरोजगारों को ड्रोन क्रय करने पर कीमत का 40% या 4 लाख रुपए अधिकतम अनुदान का भी प्रावधान है । इस दौरान क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक ज्ञानचंद जैन, सुनील भांबी, माया यादव तथा ग्रामीण किसान उपस्थित थे ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment