कृषि विज्ञान केंद्र गुंता द्वारा  गांव काली पहाड़ी में चने की फसल पर पक्षेत्र दिवस का आयोजन हुआ 

कृषि विज्ञान केंद्र गुंता द्वारा  गांव काली पहाड़ी में चने की फसल पर पक्षेत्र दिवस का आयोजन हुआ 

पंडित पवन भारद्वाज //दिव्यांग जगत
  ,मुंडावर  कृषि विज्ञान केंद्र गुप्ता द्वारा गांव काली पहाड़ी में चने की फसल पर पक्षेत्र दिवस का आयोजन हुआ । केंद्र के शस्य विज्ञान विशेषज्ञ  बजरंग लाल ओला ने बताया कि इस गांव में चने की किस्म जीएनजी 2144 के प्रदर्शन दिए गए थे जिसमें पाया गया है कि इस किस्म में किसी भी प्रकार की रोग- किड़े  की कोई शिकायत नहीं है ।  साथ ही साथ 20 से 22 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज होने की संभावना है । फली में दानों की संख्या दो से तीन पाई गई है ।

किसी किसी फली में चार दाने भी देखने को मिले है । यह किस्म लगभग 130 से 135 दिन में पक कर तैयार हो जाती है । साथ ही साथ केंद्र के पशुपालन विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार वर्मा ने किसानो को पशु आहार में दालों की उपयोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ।  इस कार्यक्रम में कुल 68 किसानो एवं महिला किसानों ने भाग लिया ।   चने की किस्म को किसानों के लिए अधिक उत्पादन देने वाली  किस्म बताई ।         

Author: admin

Comments (0)
Add Comment