मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर
अजमेर रोड पर चल रहे मैगा हाइवे मार्ग पुलिया निर्माण कार्य पर रेडियम के अभाव मे हो रही दुर्घटनाये
अजमेर मार्ग दिलवाडा पुलिया से बलवन्ता चोराहे से अजमेर तक वर्तमान मे मेघा हाईवे बनने के कारण जगह जगह पुलियां निर्माण का कार्य चल रहा है । पुलियां निर्माण कार्य मे ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतने के साथ सिर्फ बजरी के कटटे रोड पर लगा रखे है । उनमे रेडियम नही लगे होने से प्रतिदिन दो पहिया वाहन चालको के साथ चारपहिया वाहन चालक भी दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है । शनिवार की मध्य रात्रि मे भी नसीराबाद से अजमेर जा रहे कार चालक भी इसी दिलवाडा से बलवन्ता मार्ग पर चल रहे मैगा हाईवे पुलिया निर्माण कार्य के कारण बिना रेडियम लगाए कटटो के कारण दुर्घटना ग्रस्त हुए । जिसमे एक युवक काल कलवित हो गया व तीन युवक घायल हो गए । नसीराबाद भाजपा ग्रामीण मण्डल के अशोक वैष्णव , ठेकेदार प्रहलाद चोधरी , मुकेश चोधरी सहित दिलवाडा के ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद से मांग करते हुए इस अजमेर रोड पर चल मेघा हाईवे निर्माण कार्य के पुलियां निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार से रोड पर रखे कटटो पर रेडियम लगाकर कार्य करने हेतू पाबंद करने की मांग की है । जिससे अन्य ऐसे हादसे फिर नही हो सके ।