टोंक शहर की तीसरी आंख बना अभय कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर

टोंक शहर की तीसरी आंख बना अभय कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर,
मासूम बच्चे के दिल पर छोड़ी अमिट छाप।
अशोक सैनी/ दिव्यांग जगत।
टोंक।
सीनियर कक्षा में अध्ययनरत एक बालक ने अभय कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर टोंक पर पहुंचकर सूचना दी कि नेहरू पार्क टोंक के बाहर से उसकी साइकिल कोई अज्ञात व्यक्ति उठाकर ले गया है। वहीं साइकिल खोने पर परिवारजन के डर से बालक घबराया हुआ था। अभय कमाण्ड सेन्टर पर कार्यरत महिला कानि. रेखा कुमारी मीणा तथा सीमा ताखर ने बालक को विश्वास दिलाया कि आपकी साइकिल आपको दिला दी जाएगी।बालक के बताये अनुसार समय पर नेहरू पार्क टोंक के आस पास लगे हुऐ सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो एक व्यक्ति साइकिल लेकर जाता हुआ नज़र आया‌। जिसकी जानकारी तुरन्त थानाधिकारी कोतवाली तथा डीएसटी टीम को दी गई। डीएसटी टीम से कानि. मंजूर अली तथा जीतराम ने तुरन्त उस व्यक्ति की पहचान कर ली। जिस पर जीतराम कानि. उक्त व्यक्ति के घर पहुंचा तथा साइकिल के सम्बन्ध में जानकारी की।जिस पर समान साइकिल होने के कारण उस व्यक्ति ने गलती से साइकिल लाना स्वीकार किया। उस व्यक्ति से साइकिल प्राप्त कर बालक को सुपुर्द मासूम बच्चे के दिल पर अमिट छाप छोड़ने में भी कामयाबी हासिल की। वहीं बालक ने साइकिल प्राप्त कर अभय कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर टोंक पर कार्यरत महिला कानि. रेखा कुमारी मीणा,सीमा ताखर,डीएसटी टीम के कानि. मंजूर अली एवं जीतराम चौधरी को धन्यवाद ज्ञापित कर अपनी खुशी प्रकट की।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment