नसीराबाद में लगा आधार से वोटर आईडी लिंक करने का शिविर

नसीराबाद में लगा आधार से वोटर आईडी लिंक करने का शिविर

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के सभी वार्डों मे रविवार को आधार नंबर व मोबाइल नंबर को मतदाता पहचान पत्र से लिंक करने का शिविर लगाया गया । साथ ही इस शिविर में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य जनवरी 2023 हेतु नवीन मतदाताओं के प्रपत्र 6 भी ऑनलाइन भरे गए,17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का नवीन आवेदन हेतु डाटा एकत्र किये और 18 वर्ष आयु वर्ग के नवीन मतदाताओं का आवेदन प्राप्त करने का कार्य भी किया गया । संशोधन हेतु प्ररुप 8 और विलोपन का कार्य हेतु प्रपत्र 7 के लिए दस्तावेज प्राप्त किए गए। यह एक अति महत्वपूर्ण कार्य है और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने का काम है । वही वार्ड नंबर 01 के नागरिकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और बीएलओ का सहयोग प्रदान किया । और लोकतंत्र को मजबूत करने के कार्य में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।आधार को वोटर आईडी से लिंक कराने के लिए बीएलओ श्रीमती मधु कोली,सुल्तान खोकर और रामधन जाट ने नेताजी उच्च प्राथमिक विद्यालय नसीराबाद मे अपनी सेवाएं दी ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment