मांडल में देर रात एक युवक की पीट पीट कर दी हत्या , पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है

मांडल में देर रात एक युवक की पीट पीट कर दी हत्या , पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । भीलवाड़ा क्षेत्र के मांडल में मंगलवार तड़के गांव के बाहर जाने वाली सड़क पर एक युवक के लहूलुहान गंभीर अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई । सड़क से गुजर रहे लोगों ने घायल के परिजनों को सूचित किया । घायल युवक का छोटा भाई मौके पर पहुंचा और उसे लेकर मांडल हॉस्पिटल पहुंचा । यहां सीरियस होने पर घायल को भीलवाड़ा रेफर किया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । मामला मांडल थाना क्षेत्र का है । मांडल गांव से बाहर कोली खेड़ा सड़क मार्ग पर आज सुबह कोली खेड़ा निवासी नारायण पिता भेरुलाल गुर्जर ( 21 ) लहूलुहान गंभीर हालत में सड़क के किनारे घायल अवस्था में पडा मिला । घायल के शरीर पर कई जगह धारदार हथियारों के निशान थे । मौके से गुजर रहे लोगों ने नारायण के भाई श्याम को फोन पर सूचित किया । जिस पर वो अपने मौके पर पहुंचा और घायल अवस्था में भाई को मांडल हॉस्पिटल लेकर गया यहां से उसे भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल में रेफर किया गया । भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल लाने पर डॉक्टरों ने नारायण को मृत घोषित कर दिया । मृतक के भाई ने बताया कि उसके एक दोस्त ने उसे फोन करके बताया था कि उसका भाई घायल अवस्था में पड़ा है । जिस पर वो मौके पर पहुंचा तो भाई बुरी तरह घायल अवस्था में पड़ा था । भाई ने बताया कि राकेश सुथार और मदन सिंह स्विफ्ट कार से आए उनके साथ चार पांच लोग और थे । कार से पहले उसे टक्कर मार कर गिरा दिया बाद में चाकू , लाठी डंडों से उसे पीट-पीटकर घायल कर दिया । मैं उसे तुरंत लेकर मांडल हॉस्पिटल पहुंचा और यहां से भीलवाड़ा हॉस्पिटल लेकर आया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । नारायण का इन लोगों से पहले का विवाद चल रहा है , इसके चलते 5 महीने पहले भी नारायण के साथ मारपीट की गई थी । मृतक नारायण के पिता भेरुलाल ने बताया कि क़स्बे में रहने वाला राकेश सुथार और मदन सिंह नारायण से छोटी-मोटी बात को लेकर दुश्मनी पाले हुए थे । 5 – 6 महीने पहले भी इन्होंने नारायण के साथ मारपीट की थी , उसका पांव तोड़ दिया था । मांडल पुलिस में शिकायत दी , एसपी ऑफिस में शिकायत दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई । आज उन्होंने मौका पाकर फिर से नारायण को घेर लिया और उसको जान से ही खत्म कर दिया । मृतक के पिता ने इंसाफ की गुहार लगाई है ।
इधर युवक की हत्या की सूचना के बाद महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में समाज के लोगों की भीड़ लग गई और उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की । सूचना मिलने पर मांडल थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू की । मोके पर मृतक की बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त मिली है । फिलहाल पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है और मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनो को सोपा दिया ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment