भांवता में अचेतावस्था में मिले युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम,पुलिस जुटी परिजनों की तलाश मे

भांवता में अचेतावस्था में मिले युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम,पुलिस जुटी परिजनों की तलाश मे

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । पीसांगन थाना क्षेत्र के भांवता मे धुणी चौराहा से ढीमड़ा बैरा वाले रास्ते पर बनी पुलिया के पास सोमवार को अज्ञात युवक अचेतावस्था में पड़ा मिला था । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अचेत युवक को उपचार के लिए सराधना पीएचसी पहुंचाया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया। जहां पर युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस पर पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुए मृतक युवक की पहचान में जुट गई। थानाधिकारी नरपत राम बाना के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि भांवता मे धुणी चौराहा से ढीमड़ा बैरा वाले रास्ते पर बनी पुलिया के पास अज्ञात युवक अचेतावस्था में पड़ा हुआ है। थानाधिकारी बाना ने बताया कि सूचना पर उन्होंने हैड कांस्टेबल छोटुलाल कुमावत को मय जाब्ता मौके पर भिजवाया। जिन्होंने अचेतावस्था में पड़े अज्ञात युवक को तुरंत ही उपचार के लिए सराधना अस्पताल भिजवाया। जहां पर युवक को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया। लेकिन उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। थाना इंचार्ज काठात ने बताया कि मृतक 45-50 वर्षीय युवक की हुलिए के आधार पर मृतक के परिजनों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है।

पीसांगन थाना क्षेत्र के भांवता में अचेतावस्था में पड़ा युवक।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment