झडवासा में विश्वकर्मा जयंती पर गाजे बाजे के साथ निकाली शोभायात्रा

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती झड़वासा कस्बे में विश्वकर्मा जयन्ती के मौके पर झड़वासा जांगिड़ समाज ने अवकाश रखा तथा भगवान विश्वकर्मा की विशेष पूजा अर्चना कर श्रद्धा भाव के साथ देर रात तक कस्बे में तेजाजी चौक, राम चौक से लेकर सदर बाजार होते हुए श्री ठाकुर जी के मंदिर तक डीजे के साथ नाचते गाते हुए महिला पुरुषों और बच्चों ने शोभा यात्रा निकाली । तत्पश्चात कस्बे के धर्मावलम्बी सुरेश जांगिड़, रामदेव, रामनिवास, जीवराज, श्री राम, कमलेश, हेमराज, धर्मेंद्र,श्याम, राहुल, सुनील और राजू जांगिड़ ने भगवान विश्वकर्मा की विशेष आरती कर जय घोष के सुख समृद्धि के कामना के साथ साथ प्रसाद वितरण किया।

admin
Author: admin