राजगढ़ धाम पर 25 दिसम्बर को मनोकामनापूर्ण स्तंभ की 21वीं वर्षगाँठ की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

राजगढ़ धाम पर 25 दिसम्बर को मनोकामनापूर्ण स्तंभ की 21वीं वर्षगाँठ की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । जिले के विख्यात एवं ऐतिहासिक भैरव धाम राजगढ़ पर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 21वीं वर्षगाँठ का महोत्सव 25 दिसम्बर , सोमवार को बडे ही धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि गत रविवार को चम्पालाल महाराज को धमकी भरा पत्र मिला था । जिसके बाद धाम से जुडे श्रद्धालुओेें एवं सर्व समाज में भारी रोष व्याप्त है । जिसे ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से धाम पर रविवारीय मेले में आने वाले श्रद्धालुओ सहित धाम के सेवादारो को भी हेण्ड मेटल डिटेक्टर से जाँच करने के पश्चात ही मंदिर में प्रवेश दिया गया। रविवार को धाम पर नसीराबाद थाना प्रभारी रोशनलाल सामरिया ने धाम के सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहा कि धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज पर आए दिन जो हमले हो रहे है व हाल ही में धमकी भरा पत्र भी मिला है , जिसेे मध्यनजर रखते हुए आगामी 25 दिसंबर को 21वीं वर्षगांठ के आयोजन पर विशेष सतर्कता बरतने के आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। प्रवक्ता सेन ने बताया कि धाम पर आयोजित होने वाले 4 बडे वार्षिक पर्वो में सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की वर्षगाँठ का महोत्सव सबसे अधिक महत्वपूर्ण एवं मुख्य पर्व होता है । जिस कारण से इस दिन भारी मात्रा में श्रद्धालुओ की संख्या होती है। रविवार को धाम पर मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज के सान्निध्य में राजगढ़ मसाणिया भैरव भक्त मण्डल की बैठक सम्पन्न हुई। महाराज ने बैठक में सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 21वीं वर्षगाँठ की तैयारियों को लेकर चर्चा करी । जिसमे महिलाओं व पुरूषों के लिए अलग-अलग दर्शन करने की व्यवस्था के लिए अलग-अलग बेरिकेटिंगों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मनोकामना पूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा व चमत्कारी चिमटी वितरण करने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। महाराज ने भारी भीड़ के चलते भगदड़ से बचने के लिए श्रद्धालुओ को वन वे सिस्टम से दर्शन करवाने का कहा गया। रविवार को धाम पर आये हुए हजारों श्रद्धालुओ को अपनी बारी के लिये घण्टो तक इन्तजार के बाद बाबा भैरव, माँ कालिका के दर्शन करते हुए सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ कर परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त करने के पश्चात मुख्य स्थान चक्की वाले बाबा के मंदिर पर राजा रानी कल्पवृक्ष के भी परिक्रमा कर अपने परिवार के खुशहाली के लिये मन्नत माँगी।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment