श्री सुपार्श्वनाथ जागृत मंच भीलवाड़ा के सानिध्य में हुआ भव्य कवि सम्मेलन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । श्री सुपार्श्वनाथ जागृति मंच हाउसिंग बोर्ड भीलवाड़ा के सानिध्य में शनिवार को श्री सुपार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, हाऊसिंग बोर्ड, शास्त्री नगर में एक विशाल भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। जागृति मंच के अध्यक्ष मनीष शाह एवं सचिव विजय काला ने बताया कि इस भव्य कवि सम्मेलन में दिव्यकमल ध्वज ( चंचू ) , मुकेश मनमौजी (हास्य रस ) , डा. अनिल जैन (उपहार ) व शालू जैन (सूत्र धारा ) ने शानदार प्रस्तुति देकर श्रौताऔ से जमकर तालियां बटोरी।