देरांठू में एक किसान के बाड़े में लगी आग, आग से कई ट्राली चारा जलकर हुआ राख

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू के ढाबा मौहल्ला स्थित गजमल जाट के बाड़े में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख ग्रामीण तुरन्त घरों से पानी ला लाकर आग पर काबू पाया। वहीं दमकल को सूचना करने पर समय पर दमकल नहीं पहुंची। आग से किसान की बाड़े में रखी कई ट्राली चारा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया अन्यथा अन्य पास में बने बाड़े भी आग की चपेट में आ सकते थे । इस बार ज्यादा बारिश के कारण किसानों के इस बार चारा नहीं के बराबर हुआ है। वहीं बाड़े में रखे चारे में आग लगने से किसान के दोहरी मार पड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ग्रामीण किसान को हुई हानि का उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

Author: admin