तपस संस्थान के मानसिक विमन्दित बालकों एवं कर्मचारियों द्वारा 75 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
प्रतापगढ़-75 वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि श्री विपुल कुमार जी घिया एवं श्री रमेश जी पालीवाल थे एवं विपुलकुमार घीया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं ध्वजारोहण कर सभी बालकों को मिठाई वितरित की गई एवं सभी बालकों द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर नृत्य का आयोजन भी रखा गया इसमें सभी बालकों ने भाग लिया एवं संस्थान के कर्मचारियों ने भी बच्चों के साथ नृत्य किया जिसमें श्रीमती निशा चौधरी द्वारा सभी बालकों को नृत्य करवाया गया श्रीमती निशा चौधरी ने सभी बालकों को इंवॉल्व कर नृत्य करवाया साथ में सभी का एक ग्रुप डांस रहा इस अवसर पर संस्थान के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे जिसमें श्री राम अवतार चौधरी द्वारा संस्थान के बारे में संक्षिप्त विवरण बताया गया एवं इन बालकों को कैसे रखा जाता है इसके बारे में बताया गया संस्थान का पूर्ण परिचय देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया आए हुए सभी अतिथि गणों एवं अभिभावकों का अभिनंदन किया गया इस अवसर पर संस्थान के अधीक्षक श्री राम अवतार चौधरी अध्यापिका श्रीमती निशा चौधरी नर्सिंग कर्मी श्री धनपाल सुनील कुमार मालवीय नारायणी मीणा अंबाबाई गंगाबाई बाबूलाल कुमावत हितेश पालीवाल श्रवण कुमार मीणा आदि उपस्थित रहे