देरांठू में मां भारती ग्रुप राजस्थान व हिन्दू युवा वाहिनी के सानिध्य में आयोजित रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्तदान हुआ एकत्र

देरांठू में मां भारती ग्रुप राजस्थान व हिन्दू युवा वाहिनी के सानिध्य में आयोजित रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्तदान हुआ एकत्र

मुकेश वैष्णव – दिव्यांग जगत

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू के सदर बाजार स्थित लक्षकार धर्मशाला में रविवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन मां भारती परिवार राजस्थान व हिन्दू युवा वाहिनी देरांठू के तत्वावधान में आयोजित किया गया। शिविर में 51 यूनिट रक्तदान हुआ । इस शिविर में रक्तदान करने वाले सभी युवाओं को मां भारती राजस्थान की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए गये । इस शिविर में जनाना अस्पताल अजमेर से आई टीम ने रक्त एकत्र किया । शिविर रविवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। इस शिविर में
अजमेर जनाना अस्पताल से मेडिकल टीम जिसमें डॉक्टर आनन्द गोदारा एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ एंव माँ भारती ग्रुप से सुभाष सेठी , विविध गोयल, दशरथ सिंह शेखावत , विजय टाक , अनुभव जैन, मोहम्मद आसिफ , शोनित टहलवानि ने सेवाएं दी। वही हिन्दू युवा वाहिनी से हुकमचन्द सेठी ,राजकुमार पाटोदी, संजय सोनी, राजेन्द्र सिंह राठौड़, मगंल वैष्णव, कमल वैष्णव, संजय दाधीच, विजय पारासर, जगदीश चौधरी, पकंज लक्षकार, चैनसिह राठौड़, ऋषि दाधीच, मगंल माली , विजेन्द्र लक्षकार, सुरेन्द्र डुक्या आदि का विशेष सहयोग रहा।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment