अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर लोहरवाड़ा में कारितास इण्डिया के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम मे 30 गांवों के 350 दिव्यांगो ने भाग लिया

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर लोहरवाड़ा में कारितास इण्डिया के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम मे 30 गांवों के 350 दिव्यांगो ने भाग लिया

10 दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर प्रदान की गई

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । कारितास इण्डिया के द्बारा नसीराबाद के निकटवर्ती लोहरवाड़ा के राज फूड प्रोडक्ट पर विश्व दिव्यांग दिवस पर मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सी बी आर परियोजना समन्वयक अभिषेक फ्रासिस ने बताया कि कार्यक्रम मे श्री नगर व अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति के 30 गांवों के करीब 350 दिव्यांगो ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा , विशिष्ट अतिथि राज फूड प्रोडक्ट के कन्हैयालाल सैनी , फा. विशाल निदेशक दिशा आर सी डी समाज सेवी संस्था तथा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति से डा. एन सी पारिक , जवाहर कोठारी , लाल सिंह अजमेर , गोडियावास सरपंच पवन कुमार , सनोद सरपंच श्योकरण चौधरी , फारकिया ग्राम पंचायत से महावीर व अन्य अतिथि गण मौजूद थे। कार्यक्रम में राज फूड प्रोडक्ट लोहरवाड़ा कन्हैयालाल सैनी व परिवार की ओर से अपने पिता स्व. भंवरलाल दग्दी की स्मृति में 350 दिव्यांगो को कम्बल प्रदान किये गये । दिशा आर सी डी समाज सेवी संस्था अजमेर के निदेशक फादर विशाल रेमण्ड द्बारा 32 जैकेट व बच्चों के लिए गिफ्ट व लालसिंह द्बारा 20 जैकेट प्रदान की गई । साथ ही भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से 10 दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर प्रदान गई। कार्यक्रम में विधायक रामस्वरूप लाम्बा द्बारा उद्बोधन में कहा कि आगामी दिवसों मे क्षेत्रों के विकलांगों के लिए सरकार द्बारा विशेष योजनाओं का लाभ पहुंचाया जायेगा। फादर विशाल द्बारा बताया गया कि दिशा संस्था हमेशा समाज के उत्थान के लिए अग्रसर है और आगे भी रहेगी। साथ ही बताया कि आने वाले कार्य दिवसों पर संस्था और भी कार्यक्रमों द्बारा दिव्यांग बच्चों को सहयोग प्रदान करती रहेगी। कार्यक्रम में सी बी आर परियोजना से अभिषेक फ्रासिस , जितेन्द्र , पूजा , विशाल , सुनिता व दिशा आर सी डी समाज सेवी संस्था के मेलवीन, अर्चना , अनिल , कृष्णा व आकाश आदि ने भाग लिया।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment