सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के देरांठू रोड स्थित सिल्वर कान्वेंट स्कूल के नेतृत्व में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव हिमांशु यादव एवं प्रधानाचार्य श्री मति अर्चना यादव के द्बारा फीता काटकर एवं मां सरस्वती की फोटो के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रवक्ता हेमन्त महावर ने बताया कि आयोजित इस 3 दिवसीय प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के नन्हे विधार्थी भाग ले रहे हैं। 21 दिसम्बर से प्रारम्भ इस प्रतियोगिता का समापन 24 दिसम्बर को होगा । जिसमें रेबिट एण्ड केरिट, कलेक्ट द बाल, बाल बैलेंसिंग रेस, फ्राग रेस, बेम्बो रेस, जिंक जेक रेस, थ्री लेग रेस, स्पाइन्डर रेस, सैक रेस, डृग द बाल, खो खो आदि प्रतियोगिताएं 20 मीटर, 50 मीटर व 100 मीटर में होगी । खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह 24 दिसम्बर को होगा।