देव धाम के लिए 29वीं पदयात्रा हुई रवाना
दौसा – गणेश योगी
दौसा क्षेत्र के निमाली गांव से मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ श्री देवनारायण भगवान की 29 वीं विशाल पदयात्रा प्राचीन शिव मंदिर से पूजा अर्चना करने के बाद देवनारायण मंदिर निमाली गॉव से रवाना होकर देव धाम जोधपुरिया टोंक निवाई के लिए प्रस्थान किया | वही मंदिर की परिक्रमा लगाकर पद यात्रियों ने गांव में सुख समृद्धि की कामना की, शनिवार को पदयात्रा देव धाम पहुंचेगी | इस शुभ घड़ी पर ग्रामीणों के द्वारा पद यात्रियों का स्वागत किया गया एवं महिलाओं के द्वारा भजन गाए गये |
इस अवसर पर हरि किशन पटेल, रामकरण मैंबर, मूलचंद, छितरमल गुर्जर, हरि गोविंद अवाना, जगदीश अवाना, निहाल, गिर्राज प्रसाद, कुलदीप व अशोक सिंह अवाना के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक एवं पद यात्री मौजूद थे