राजगढ़ धाम पर आपातकालीन स्वैछिक रक्तदान शिविर में 221 यूनिट रक्तदान हुआ

राजगढ़ धाम पर आपातकालीन स्वैछिक रक्तदान शिविर में 221 यूनिट रक्तदान हुआ

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अजमेर सम्भाग के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में आपातकालीन परिस्थिति के तहत रक्त की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने के लिए जेएलएन अस्पताल के ब्लड बैंक प्रबन्धन द्वारा भैरव धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज से सम्पर्क करने के बाद राजगढ़ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर रविवारीय मेले में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ चम्पालाल महाराज के द्वारा हुआ। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करना और मरीजों के जीवन को बचाने में मदद करना है। आईएचटी विभाग जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविधालय अजमेर द्वारा श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जीवन बचाने के लिए रक्तदान करें – चम्पालाल महाराज

रक्तदान शिविर में मौजूद रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए चम्पालाल महाराज ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है जो किसी के जीवन को बचाने में मदद करता है। गंभीर मरीजों व आपातकालीन मामलों में रक्त की आपर्ति, समाज में रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना व प्रत्येक नागरिक को नियमित रक्तदान हेतु प्रोत्साहन देना ही इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य है। महाराज ने एक दिन पूर्व ही सभी कार्यकर्त्ताओं व आए हुए श्रद्धालुओं से अनुरोध किया था कि वे इस नेक कार्य में भाग लें और मानवता की सेवा में अपना योगदान दें। रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों की मदद की जा सकती है बल्कि यह स्वयं रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।
ब्लड बैंक प्रबन्धन के प्रभारी डॉ. दिनेश बिलवाल ने बताया कि यह पहल ब्लड बैंक की ओर से उन मरीजों के लिए की जा रही है जिन्हें जीवन रक्षक रक्त की आवश्यकता है। विभिन्न आपात स्थितियों सड़क दुर्घटनाओं, सर्जरी, थैलेसीमिया और अन्य गंभीर बीमारियों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। डॉ. बिलवाल ने चम्पालाल महाराज का आभार व्यक्त करते हुए भैरवधाम की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। भैरव धाम पर आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 221 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। चिकित्सकीय परामर्श एवं तकनीकी सहयोग हेतु चिकित्सा टीम में ब्लड बैंक के कॉउन्सलर डॉ. गंगा सिंह शेखावत, डॉ. विजय कुमावत के साथ पूरी टीम मौजूद रही।
रक्तदान करने हेतु श्रद्धालुआंओं का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा परन्तु रक्त संग्रहणकर्ताओं को सीमित संसाधनों के चलते एक सीमा तक ही रक्त संग्रह कर पाए। जिससे जिन श्रद्धालुओं का रक्तदान में नंबर नहीं आया उन्हें निराश लौटना पड़ा। तत्पश्चात महाराज ने निराश हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए समझाया कि जब भी अगली बार धाम पर रक्तदान शिविर आयोजित होगा आपका प्राथमिकता के स्तर पर नंबर आएगा।
रक्तदान शिविर में सभी रक्तदानदाताओं के लिए स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध रही। उन्हें नाश्ते के साथ कॉफी व फलों का रस दिया गया। रविवारीय मेले में आए हुए रक्तदानदाताओं के साथ सभी श्रद्धालुओं ने सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा व चमत्कारी चिमटी प्राप्त कर बाबा भैरव व मां कालिका से आशीर्वाद प्राप्त किया। रक्तदान शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार सांखला, वृत्ताधिकारी नसीराबाद जनरेल सिंह, थानाधिकारी नसीराबाद सदर प्रहलाद सहाय, सहायक उपनिरीक्षक सीआईडी नसीराबाद विजय राज, भाजपा जिला देहात कोषाध्यक्ष आशीष सांड, योगेश सोनी पूर्व वाईस चैयरमेन नसीराबाद, नांदला सरपंच , रामदेव रावत पूर्व सरपंच राजगढ़, सरपंच सुनीता लोहा, दिलीप राठी श्रीनगर सरपंच ने शिविर में शिरकत की एवं व्यवस्थापक ओमप्रकाश सेन के साथ रमेश सेन, राहुल सेन,अविनाश सेन, मुकेश सेन, अजय बुढ़ानिया, अजय मोटासरा, कप्तान रामनिवास, महेन्द्र सिंह आदि ने व्यवस्थाओं को सम्भालने में अपना योगदान प्रदान किया।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment