मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। वैष्णव ब्राह्मण सेवा समिति अजमेर के तत्वाधान में द्वितीय आदर्श निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन समाजिक रीति-रिवाजों एवं वैदिक हिंदू विवाह संस्कार के अनुसार बड़े ही हर्षोल्लास एवं धार्मिक वातावरण में पुष्कर में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में कुल 17 जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार विधिवत रूप से कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ 7 नवम्बर, शुक्रवार को ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके पश्चात दोपहर 12:15 बजे विनायक स्थापना एवं शाम 4 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गई। रात्रि में महिलाओं ने भक्ति, संस्कृति और परंपरा से ओतप्रोत गीत-संगीत प्रस्तुत कर महिला संगीत संध्या को यादगार बना दिया। 8 नवम्बर को प्रातः से ही समाजबंधुओं का पुष्कर में आगमन होता रहा। सुबह 8 बजे वर-वधु की भव्य शोभायात्रा रामस्नेही वाटिका से प्रारंभ होकर पुराने बस स्टैंड, रंगजी मंदिर होते हुए पुनः आयोजन स्थल पहुंची। शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े व पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ समाज के पुरुष एवं महिलाओं की विशाल शौभायात्रा रही। शौभायात्रा में ऊंट-घोड़ों पर समाज के वरिष्ठ महानुभाव सवार रहे , वहीं दुल्हनें सजी-धजी ऊंटगाड़ियों में विराजमान थीं।
शोभायात्रा के बाद दूल्हों द्वारा तोरण रस्म निभाई गई गई। तत्पश्चात पंडिताचार्य सीताराम निंबार्क के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि श्रीराम सखें पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी नंदराम शरण देवाचार्य ने आशीर्वचन प्रदान किए। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी एवं किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने भी शिरकत कर नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। दोनों अतिथियों का समिति द्वारा माल्यार्पण, साफा बंधन एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
समारोह में समाज के जयपुर, भीलवाड़ा, ब्यावर, केकड़ी, डिग्गी, नसीराबाद, विजयनगर, गुलाबपुरा, सरवाड़, टोंक, डीडवाना सहित कई जिलों से बड़ी संख्या में वैष्णव समाजबंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन पूर्व सरपंच कादेड़ा एवं धानेश्वर समिति अध्यक्ष आसाराम वैष्णव ने प्रभावशाली ढंग से किया।
पूछताछ कार्यालय का संचालन उपाध्यक्ष अशोक वैष्णव (गोविंदगढ़) द्वारा किया गया।
व्यवस्थाओं में समिति के पदाधिकारियों रामदयाल वैष्णव, रघुनाथ चूरली, हनुमान दादिया, रामकिशोर मकढ़वाली, बाबूलाल दिवाकर, श्यामसुंदर पीपावत, प्रेमनारायण जाटली, देवदास फाई सागर, सीताराम हलवाई, मनोज स्वामी, राकेश गुलाबबाड़ी, कल्याण सहाय गुलाबबाड़ी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। जल व्यवस्था वैष्णव जल समिति डिग्गी के युवाओं द्वारा की गई, जिसकी व्यापक सराहना हुई। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार, युवा अध्यक्ष उत्तमचंद वैष्णव ताजपुरा, थाना अधिकारी बालकिशन वैष्णव, सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी किशनलाल तिवारी, जयपुर प्रांतीय अध्यक्ष अशोक स्वामी, जयपुर विकास समिति अध्यक्ष आर.के. वैष्णव एवं केकड़ी छात्रावास अध्यक्ष सीताराम वैष्णव सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।समारोह के दौरान वैष्णव समाज के मीडिया प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया। आगंतुक समाज के बंधुओं ने विवाह सम्मेलन की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं भोजन, टेंट, आवास एवं आयोजन स्थल की सुंदरता की प्रशंसा करते हुए समिति के प्रयासों की भूरि-भूरि सराहना की। इस भव्य आयोजन ने वैष्णव समाज की एकता, संस्कार और सामाजिक समरसता का सशक्त संदेश दिया।