नसीराबाद नगर पालिका बजट से 15 किलोमीटर और नई सड़कों का होगा निर्माण

नसीराबाद नगर पालिका बजट से 15 किलोमीटर और नई सड़कों का होगा निर्माण

पालिका अध्यक्ष शारदा मित्तल वाल और पूर्व विधायक रामनारायण गुजर ने कि अनुशंसा

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत नगर पालिका क्षेत्र में 15 किलो मीटर सड़कों के निर्माण की घोषणा की । जिस पर पालिका अध्यक्ष शारदा मित्तल वाल गोमा और पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने नसीराबाद की विभिन्न क्षतिग्रस्त सड़कों का प्रस्ताव बना कर भेजा था ।
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि आगामी दिनों में शीघ्र ही पूर्व की 10 किलो मीटर सड़कों का डामरीकरण शुरू होने वाला है और कार्य को शीघ्र पूरा करवाने के प्रयत्न किए जा रहे है। तथा नई और सड़कों के निर्माण से आमजन को लाभ मिलेगा। 10 किलोमीटर सड़क के कार्य के बाद अब 15 किलोमीटर नई सड़कें भी बनाई जाएगी जिसमें नगरपालिका की करीबन सभी सड़को के साथ नसीराबाद शहर की बाकी क्षतिग्रस्त सड़को को लिया जा रहा है। जिससे आम जन को राहत मिलेगी और करीबन सभी सड़कों का जीर्णोद्धार व नवीनीकरण होगा ।
जिसमे नगर पालिका और मुख्य मार्ग
भैरू चौराहे से गांधी चौक , सामान्य चिकित्सालय से हनुमान चौक , मेजर कमलेश स्कूल से मस्जिद ,
होली चौक सूतर खाना से बालाजी मंदिर ,
मटन मार्केट से कब्रिस्तान ,
गाड़ी मोहल्ला
मिशन कंपाउंड सेंट पॉल स्कूल से कच्ची बस्ती व सामने की सड़क ,
12 क्वार्टर वाल्मीकि बस्ती ,
राजकीय बालिका स्कूल व मेजर कमलेश स्कूल के अंदर ,
रामसर चौकी से बड़ी मंडी मस्जिद ,
काली माई मंदिर से धवन कंप्यूटर ,
गांधी चौक से घासी वाले बालाजी ,अंबेडकर चौराहे से भगवान गोगा जी मंदिर , नेताजी स्कूल से जवाहर उद्यान ,
मच्छी मोहल्ले से डिस्पेंसरी व
अन्य सड़क शामिल है ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment