भगवत शर्मा-नारनौल
गौ तस्करी करते 3 गिरफ्तार, ट्रक से 13 गाय व 1 बछड़ा बरामद।
थाना नांगल चौधरी क्षेत्र में गौ रक्षक टीम ने नांगल चौधरी रोड़ पर टोल प्लाजा के पास से गुप्त सूचना के आधार पर 3 गौ तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। तस्करों के पास से बरामद ट्रक में से 13 गाय व 1 बछड़ा बरामद हुआ है, जो ट्रक में ठूस–ठूस कर भरे हुए थे, जिनके मुंह, हाथ व पैर रस्सी से बुरी तरह से बंधे हुए थे। थाना नांगल चौधरी पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में कृष्ण वासी खैरोली, ख्यालीराम वासी तातीजा राजस्थान और सुभाष वासी डैरोली अहीर शामिल हैं। आरोपित डैरोली अहीर से गाड़ी में गाय भरकर गौकशी के लिए नागपुर ले जा रहे थे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुधीर वासी मोहनपुर ने थाना नांगल चौधरी में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह गौ रक्षा दल नांगल चौधरी का प्रधान है। सुधीर को गुप्त सूचना मिली कि नारनौल की तरफ से ट्रक में तस्करी के लिए गाय भरकर राजस्थान की तरफ जाएंगे। इस सूचना पर वह अपनी टीम के साथ नांगल चौधरी रोड़ टोल प्लाजा पर खड़े हो गए। कुछ देर बाद नारनौल की तरफ से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रुकवाकर चैक किया गया तो उसमे क्षमता से ज्यादा गाय ठूस–ठूस कर भरी हुई थी। जो ट्रक में बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम कृष्ण वासी खैरोली, ख्यालीराम वासी तातीजा राजस्थान और सुभाष वासी डैरोली अहीर बतलाया। गौ रक्षा दल ने ट्रक में बैठे व्यक्तियों को ट्रक के साथ पुलिस के हवाले कर दिया। ट्रक में चैक करने पर उसमे 13 गाय व 1 बछड़ा बरामद हुआ। जिनको सुरक्षित गौशाला में छुड़वाया गया। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि डैरोली अहीर से गाय भरकर वह नागपुर ले जा रहे थे। थाना नांगल चौधरी पुलिस ने तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया है। आरोपितों को कल अदालत में पेश किया जाएगा।