India Post Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: MTS पदों पर आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 25 वर्ष है जबकि अन्य पदों के लिए आयुसीमा 18 से 27 वर्ष है. उम्मीदवारों को 200/- रुपये के एप्लिकेशन फीस के साथ आवेदन दर्ज करना होगा. एप्लिकेशन 16 अगस्त से शुरू हो चुके हैं और 24 सितंबर तक जारी रहेंगे.
- ऑनलाइन एप्लिकेशन 24 सितंबर तक जारी रहेंगे
- कुल 55 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी
India Post Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: ऑफिस ऑफ़ द चीफ पोस्टमास्टर जनरल, तेलंगाना सर्कल, हैदराबाद ने MTS (मल्टी-टास्किंग स्टाफ), LDC (लोअर डिवीजन सर्कल), पोस्टल असिस्टेंट (PA), सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA), पोस्टमैन/ मेल गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट tsposts.in/sportsrecruitment पर जारी किया गया है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखें और 24 सितंबर तक आवेदन कर दें.
India Post Recruitment 2021: इन पदों पर होगी भर्ती
डाकघरों में डाक सहायक (PA)
रेलवे मेल सेवा (RMS) कार्यालयों में सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA)
डाकघरों में डाकिया (Postman)
रेलवे मेल सेवा (RMS) कार्यालयों में मेल गार्ड (MG)
डाकघरों/आरएमएस कार्यालयों/डाक लेखा कार्यालय में MTS
कुल 55 रिक्त पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं. स्पोर्ट्स कोटे के तहत उम्मीदवारों की भर्ती अलग अलग पदों पर की जाएगी जिसके लिए निर्धारित योग्यताएं भी अलग हैं. MTS पदों पर आवेदन के लिए 10वीं पास उम्मीदवार पात्र हैं जबकि अन्य सभी पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता के अतिरिक्त स्पोर्ट्स कोटा के तहत जरूरी स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन होना भी जरूरी है.
MTS पदों पर आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 25 वर्ष है जबकि अन्य पदों के लिए आयुसीमा 18 से 27 वर्ष है. उम्मीदवारों को 200/- रुपये के एप्लिकेशन फीस के साथ आवेदन दर्ज करना होगा. एप्लिकेशन 16 अगस्त से शुरू हो चुके हैं और 24 सितंबर तक जारी रहेंगे. अन्य कोई भी जरूरी जानकारी उम्मीदवार वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.