पूरे भारत में ट्रेलर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में हमारे नसीराबाद अजमेर का एक और महत्वपूर्ण योगदान है
अयोध्या जा रही 108 फीट की अगरबत्ती जा रही नसीराबाद होकर
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । आज फिर ऐसा ही एक मौका हमारे नसीराबाद (अजमेर) वासियों को मिला है । एक विशेष गाड़ी Gj08 AU 1559 जो
कोरवाल रोड़ कैरियर दादियां 305813 अजमेर वालों की गाड़ी जो कोरवाल रोड़ कैरियर ,गोपाल कृष्ण कंपाउंड, तरसाली ,बड़ौदा.. 390009 गुजरात के माध्यम से मालिक श्री कानाराम कोरवाल ( जाट ) पुत्र स्वर्गीय गोवर्धन लाल जाट , गांव दादियां , तहसील किशनगढ , अराई ज़िला अजमेर के द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण में अपने ट्रेलर ट्रांसपोर्ट व्यापार के जरिए एक विशेष भूमिका निभाई जा रही है । राजस्थान वासीयो और खासकर नसीराबाद अजमेर वासीयो के लिए के लिए बहुत ही हर्ष एवं सौभाग्य की बात कि हमारे जिले के दादिया गांव के मोटर मालिक कानाराम कोरवाल जाट, गणेश कोरवाल जाट पुत्र स्वर्गीय गोवर्धन लाल कोरवाल , रामचरण जाट एवं रामकिशोर जाट परिवार को श्री राम मंदिर अयोध्या धाम में 108 फुट लंबी जो अगरबत्ती बड़ौदा से अयोध्या जा रही है । उसको लेकर जाने की जिम्मेदारी मिली है । इस ट्रेलर की लंबाई 126 फीट है
ट्रॉली की लंबाई 110 फुट और अगरबत्ती की लंबाई 108 फीट है ।वजन तीन टन से ऊपर है । यह गाड़ी बडौदा, हलोल, गोधरा, मोडासा, शामलाजी, उदयपुर, सांवरिया जी, चित्तौड़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद होते हुए श्री अयोध्या धाम जाएगी ।
यह गाड़ी लगभग 100 किलोमीटर के आसपास रोजाना चल रही है । जिस रोड , गांव , शहर से भी गुजरती है वहां एक अलग ही माहौल हो जाता है ।
लोग पुष्प वर्षा कर, ढोल बजाकर, शहनाई बजाकर एवं अलग-अलग तरीकों से स्वागत कर रहे है । कानाराम कोरवाल जाट वह उनके भाई गणेश कोरवाल जाट, पुत्र रामचरण व भतीजे रामकिशोर बड़े ही उत्साहित है ।
उनका कहना है कि वह बड़े ही सौभाग्यशाली हैं कि श्री राम मंदिर निर्माण के कार्यों में सेवा का मौका मिला ।
पूरा परिवार जोश एवं उमंग के साथ-साथ बड़ी ही सावधानी पूर्वक इस सेवा कार्य को अच्छे तरीके से निभाने में प्रयासरत है ।
विशेष सूचना
यह गाड़ी अभी विजयनगर के आसपास है और लगभग 4:30 बजे के आसपास नसीराबाद हाईवे पहुंचने की संभावना है । इसके दर्शन करने हेतू आप सभी क्षेत्रीय जन स्वागत करने अवश्य पहुंचे ।