गौशाला समिति इकाई भादरा ने किया विभिन्न गौशालाओं का भ्रमण
मुन्सरी व घेऊ गौशाला में देखी व्यवस्थाएं, नथवानियां में गौशाला खोलने के लिए ग्रामीणों से मिले
घेऊ गौशाला में वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित
-नियामत जमाला –
भादरा,21 अगस्त : गौशाला समिति तहसील इकाई भादरा व गौ चिकित्सालय गोगामेड़ी की टीम ने क्षेत्र के गौभक्त बजरंगसिंह शेखावत के नेतृत्व में संयुक्त रूप से गुरूवार को मुन्सरी व घेऊ गांव में संचालित गौशालाओं का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी और घेऊ में संचालित श्री कृष्ण-सुदामा गौशाला समिति द्वारा आयोजित जागरण एवं वार्षिकोत्सव और दानदाता सम्मान समारोह में भाग लिया। इस दौरान टीम ने गांव नथवानियां में ग्रामीणों को नई गौशाला खोलने के लिए भी प्रेरित किया। घेऊ गौशाला में रात्रि जागरण में गौमाता के भजनों की जमकर वर्षा हुई। आयोजन में भामाशाह एवं दानवीरों ने गौशाला को खुलकर दान देते हुए सहयोग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौशाला तहसील कमेटी के संरक्षक बजरंगसिंह शेखावत, अध्यक्ष जयवीर सरेवा, सचिव तेजपाल पूनियां, गौ चिकित्सालय गोगामेड़ी के अध्यक्ष महेन्द्रसिंह, उपाध्यक्ष दिनेश बैनीवाल, सचिव मन्दरूपसिंह, कानूनी सलाहकार एडवोकेट मोहब्बत अली, भादरा गौशाला के सदस्य मांगीलाल बजाज समेत अनेक गौभक्त शामिल हुए। कार्यक्रम में गौभक्त बजरंगसिंह शेखावत ने गौवंश को बचाने की मुहिम को आगे बढाते हुए गोगामेड़ी में खोले जा रहे गौवंश चिकित्सालय के बारे में जानकारी दी। तहसील अध्यक्ष जयवीर सरेवा ने सभी गौशालाओं व दानदाताओं से अपील करते हुए कहा कि नव संचालित गौवंश चिकित्सालय में यथासंभव अपना योगदान दें ताकि बीमार एवं दुर्घटना पीड़ित गौवंश को बेहतरीन चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिल सके। इस मौके पर रामस्वरूप गिल, भानीराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य जसवंत सिंह, रामसिंह नाई, रामकुमार मित्तल, ओमप्रकाश सोनी, रामचन्द्र शर्मा, रामसिंह भादू, रणसिंह, दयाराम बेनीवाल, मोहनलाल समेत सैंकड़ों ग्रामीण व गौभक्तों उपस्थित रहे। इस मौके पर गौशाला के पदाधिकारियों ने दानदाताओं समेत गौभक्तों की युवा टीम का सम्मान किया।
फोटो_ गौशालाओं के भ्रमण दौरान कार्यक्रम में गौशाला समिति व गौ चिकित्सालय टीम सदस्य (नियामत)