जे.ई.ई.मेन 2024 के परिणाम में अमन ने प्राप्त की शानदार सफलता
जे.ई.ई.मेन 2024 के परिणाम में अमन ने प्राप्त की शानदार सफलता
-नियामत जमाला-
भादरा,17 फरवरी / जे.ई.ई.मेन 2024 के परिणाम में भादरा क्षेत्र के गांव भिरानी के अमन राव ने 98.32 प्रतिशत अंक के साथ शानदार सफलता प्राप्त की है। ग्रामीणों ने अमन की इस सफलता पर खुशी जाहिर की है वहीं छात्र अमन ने अपनी इस सफलता का श्रेय परिजनों को दिया है। अमन के पिता हवासिंह एक कृषक है जबकि माता मैनादेवी सामान्य गृहणी हैं। इससे पूर्व अमन ने जे.ई.ई.2023 में 95.76 प्रतिशत अंक हासिल किए थे लेकिन परिणाम से संतुष्ट नहीं होकर उसने दौबारा 2024 की परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की व यह सफलता हासिल की। फोटो- अमन राव