DESH KI AAWAJ

10 किमी. पैदल सफर करने वाली दिव्यांग युवती को CM के बर्थडे पर मिला ट्राइसाइकिल का तोहफा

10 किमी. पैदल सफर करने वाली दिव्यांग युवती को CM के बर्थ डे पर मिला ट्राइसाइकिल का तोहफा

बालोद . दिव्यांग युवती के चेहरे पर वर्षों बाद मुस्कान आई है। कई वर्षों से ट्राइसाइकिल की मांग कर रही विकासखंड डौंडी के ग्राम पेटेचुआ की असवंतिन नरेटी को आखिरकार बैटरी चलित ट्रायसाइकिल मिल गई। अब यह दिव्यांग बेटी 10 किमी बैसाखी के सहारे पैदल नहीं जाएगी। महिला बाल विकास मंत्री के गृह जिले बालोद में दिव्यांग युवती के कई बार आवेदन के बाद भी ट्रायसाइकिल नहीं मिली थी। वहीं मंत्री से युवती की सुध लेने की गुहार लगाई थी। जिसके बाद मंत्री के प्रतिनिधि हरकत में आए।

आर्थिक मदद का दिलाया भरोसा

दिव्यांग युवती की परेशानी की जानकारी जैसे ही महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा के मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी को हुई तो उन्होंने और समाजसेवी सुमीत जैन ने सोमवार को अपने पिता स्व. सुनील जैन की स्मृति में दिव्यांग को उनके घर जाकर ट्राइसाइकिल दी। इस दौरान अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की टीम मौजूद थी। वहीं मंत्री प्रतिनिधि ने दिव्यांग युवती को जल्द रोजगार दिलाने का भरोसा भी दिलाया। असवंतिन नरेटी 45 प्रतिशत दिव्यांग है।

ट्राइसाइकिल देखकर छलक गए युवती के आंसू

दिव्यांग असवंतिन नरेटी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर तोहफा मिला। उन्हें मालूम नहीं था कि उसे ट्राइसाइकिल दी जाएगी। सोमवार को मंत्री अनिला भेडिय़ा के प्रतिनिधि पीयूष सोनी व समाजसेवी सुमित जैन ने उनके घर पहुंचे और ट्राइसाइकिल दी। घर पर जैसे ही ट्राइसाइकिल आई, उसे देख असवंतिन की चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी। उन्होंने पीयूष सोनी व सुमित जैन को धन्यवाद कहा। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, युवा कांग्रेस महासचिव रविकांत देशमुख, आनंद जैन मौजूद रहे।

admin
Author: admin