नसीराबाद मे संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब की जयन्ती पर निकाली भव्य शोभा यात्रा
नसीराबाद मे संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब की जयन्ती पर निकाली भव्य शोभा यात्रा
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । संविधान निर्माता,भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयन्ती पर नगर में अंबेडकर अनुयाइयों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई,जो नगर के फ्रांम जी चौक स्थित शहीद स्मारक से आरंभ होकर मुख्य बाज़ार , पांच बत्ती चौराहा और स्टेशन रोड से होते हुए ब्यावर रोड स्थित अंबेडकर सर्किल पहुंच कर जन सभा में परिवर्तित हो गई ।
जिसमें राजस्थान अंबेडकर महासंघ, अम्बेडकर परिवार तथा भीम सेना के कार्यकरताओं सहित बङी संख्या में विभिन्न समाजों के अम्बेडकर अनुयाई शामिल हुऐ । सभा में वक्ताओं ने बाबा साहब के यशस्वी जीवन पर प्रकाश डाला और श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर दोपहर मेरे अंबेडकर सर्किल के पास एक सेवा शिविर का आयोजन किया गया । जिसके बारे में जानकारी देते हुए पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष शारदा मित्तलवाल गोमा ने बताया कि इस सेवा शिविर में आमजन को निशुल्क आर टी ई आवेदन,ई श्रम कार्ड, मजदूर डायरी आवेदन,जाब कार्ड और जन आधार से सम्बन्धित कार्य की सेवायें प्रदान की गई तथा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।