DESH KI AAWAJ

झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाला युवक गिरफ्तार

झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाला युवक गिरफ्तार।

भगवत शर्मा /दिव्यांग जगत

अटेली थाना की पुलिस टीम ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर ले जाने के मामले में 1 युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक ने उनिंदा अनाज मंडी में दुकान के सामने बैठे हुए व्यक्ति के पास से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपित की पहचान राहुल वासी सैदपुर के रूप में हुई है। आरोपित को कल शाम गांव सैदपुर के क्षेत्र से पकड़ कर गिरफ्तार किया है। आरोपित को आज अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अटेली मंडी निवासी अशोक ने अटेली थाना में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि वह बिल्डिंग बनाने में ठेकेदारी का काम करता है और उनिंदा अनाज मंडी में उसकी एग्रीकल्चर मार्केटिंग की लैब है। दिनांक 10 अगस्त को शाम के समय वह आस–पास की दुकान वालों के साथ अपनी लैब के बाहर बैठा था और मोबाइल को हाथ में लिए हुए था। जो एक युवक झपट्टा मारकर हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गया। इस मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम देने वाले युवक राहुल वासी सैदपुर को गांव सैदपुर क्षेत्र से कल शाम को पकड़ कर गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने घटना को अंजाम देना कबूल किया है। आरोपित को न्यायलय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपित से गहनता से पूछताछ की जा रही है। रिमांड के दौरान आरोपित से छीने हुए मोबाइल के बारे में पूछताछ की जाएगी।

admin
Author: admin