DESH KI AAWAJ

राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम आयोजित

राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम आयोजित

भगवत शर्मा /दिव्यांग जगत

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय नारनौल के प्रांगण में जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर सिविल सर्जन डा. अशोक डॉ अशोक कुमार व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. जगमेश जाखड़ ने की।

इस मौके पर मुख्यातिथि सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने कहा कि युवाओं को अपने माता पिता व गुरु की आज्ञा को माने एवं नशे एवं बुरी आदतों से दुर रहने का आह्वान किया। उन्होंने इस साल के स्लोगन खाद्य प्रणालियों को बदलना, मानव और पृथवीग्रह स्वास्थ्य के लिए युवानवाचार के बारे में भी बताया।

इस मौके पर प्राचार्य डा. जगमेश जाखड ने युवाओं को अच्छे रास्ते पर चलने के मार्ग बताए।

इस मौके पर रैड रिबन क्लब अधिकारी प्रो0 चन्द्र मोहन ने बताया कि युवाओं में स्वस्थ्य तन और मन की वजह से भारतीयों ने विश्व ओलम्पिक में अपना व देश का नाम रोशन करते हुऐ देश को 7 मैडलों से नवाजा और भारत का नाम विश्व खेलों में ऊंचा किया।

इस मौके पर उप सिविल सर्जन (एड्स) नारनौल डा. हर्ष चौहान ने बताया कि युवा देश की रीढ है, उनको नशा से दुर रहना चाहिए। नशा छुडाने के लिए सिविल अस्पताल नारनौल में मनोचिकित्सक से ईलाज लें। सभी सरकारी संस्थाओं में फ्री ईलाज है। कोई भी टोल फ्री नम्बर 1097 पर एचआईवी./एड्स की जानकारी ले सकता है।

इस मौके पर बच्चों को नशा के विरुध शपथ दिलवाई गई। क्लब के सदस्यों को रैड रिबन लगाए गए एवं जिला स्तरीय ई. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी करवाई जा रही है जिसका परिणाम 3 दिन बाद आएगा। परिणाम आने के बाद विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में एक जागरुकता रैली को भी हरी झण्डी दिखाई।

इस अवसर पर डा. अजय ग्रोवर, रविन्द्र डीपीएस, डा. कपिल, डा. रीचा, विरेन्द्र कुमार, डा. मनोज यादव, मनोज कुमारी, डा. मनोज लाम्बा व कॉलेज के अन्य स्टॉॅफ आदि उपस्थित थे।

admin
Author: admin