Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने पहली बार बताया- शादी के लिए चाहिए कैसी लड़की
Neeraj Chopra on marriage: नीरज चोपड़ा के ओलंपिक गोल्ड मेडल लाने के बाद से ही हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. उनकी फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हो गया है और अब सेलिब्रिटी की तरह उनकी भी पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों में उत्सुकता है. कोई नीरज की गर्लफ्रेंड का नाम इंटरनेट पर सर्च कर रहा है तो कोई उनकी शादी के बारे में जानना चाहता है. अब तक कई इंटरव्यू में नीरज से यह सवाल किया जा चुका है कि आखिर वो शादी कब करने वाले हैं. हालांकि देर-सवेर गोल्डन बॉय ने इस सवाल का जवाब फैंस को दे ही दिया.
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद कोई नीरज चोपड़ा की गर्लफ्रेंड का नाम इंटरनेट पर सर्च कर रहा है तो कोई उनकी शादी की प्लानिंग के बारे में जानना चाहता है. अब तक कई इंटरव्यू में नीरज से यह सवाल किया जा चुका है कि आखिर वो शादी कब करने वाले हैं. हालांकि देर-सवेर गोल्डन बॉय ने इस सवाल का जवाब फैंस को दे ही दिया.
नीरज चोपड़ा जल्द ही डांस प्लस 6 शो में नजर आने वाले हैं. इसके प्रोमो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शो को होस्ट कर रहे राघव जुयाल फीमेल फैंस की तरफ से ये सवाल पूछ रहे हैं कि नीरज चोपड़ा के साथ अपनी कुंडली कैसे मैच कराएं. ये सवाल सुनकर नीरज थोड़ा शरमा गए और हंसी में टालते हुए बोले कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
हालांकि सवालों का यह सिलसिला यहीं नहीं थमा. शो के जज पुनीत पाठक ने नीरज से कहा कि सारी लड़कियों की तरफ से मैं आपसे एक सवाल करना चाहता हूं कि आपको किस टाइप की लड़की पसंद है? इस सवाल पर वहां बैठे सभी कंटेस्टेंट मुस्कुराने लगे और दिलचस्पी के साथ नीरज के ‘गोल्डन वर्ड्स’ का इंतजार करने लगे.
नीरज जवाब देते, इससे पहले ही राघव ने उनकी तरफ से मजाक में कहा- ‘जेवलिन जैसी’. इस पर नीरज ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘नहीं-नहीं इतनी लंबी का क्या करेंगे. वो तो बहुत लंबी हो जाएगी.’ नीरज ने आगे कहा, ‘फिलहाल तो ऐसा कुछ नहीं है. लेकिन एक खिलाड़ी होने के नाते मैं चाहता हूं कि वो एक खिलाड़ी हो. अपने काम पर फोकस रखती हो और दूसरों की रिस्पेक्ट करती हो. वो परिवार का सम्मान करने वाली हो.’
बता दें कि अपनी फीमेल फैंस से भी गोल्डन बॉय को खूब अंटेशन मिल रही है. इंडिया टुडे मैगजीन ने अपने कवर पेज पर नीरज चोपड़ा को जगह दी है. उन्होंने खुद इंटाग्राम पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. अमेरिकी एक्ट्रेस सामंथा स्टीफन ने नीरज चोपड़ा की इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है.