भारत बंद का असर दिखा इटावा में
भारत बंद का असर दिखा इटावा में
संवाददाता। सुरेश पारेता
इटावा 27 सितंबर इटावा नगर में दिखा बंद का असर किसानों के तीनों कृषि बिल देश के किसानों को पूंजी पतियों का गुलाम बनाने वाला कानून है इस बिल का दुष्प्रभाव किसानों के साथ-साथ देश के करोड़ों गरीब परिवारों मजदूरों पर ज्यादा असर पड़ेगा देश में भुखमरी महगाई और ज्यादा बढ़ेगी इस बिल के विरोध में संपूर्ण भारत देश का किसान 10 महीनों से दिल्ली की बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं जिसमें अब तक 700 किसान शहीद भी हो चुके लेकिन किसानों मजदूरों और देश को बर्बाद करने वाली केंद्र सरकार आंदोलनकारी किसानों की मांगों को मानने को तैयार नहीं जिसके चलते इटावा नगर के किसानों ने भारत बंद में अपना योगदान देकर इस भारत बंद को सफल बनाया और दोपहर तक संपूर्ण बाजार बंद करवाया गया साथ ही सैकड़ों किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया
यह जानकारी ग्रामीण से संवाददाता दिव्यांग जगत दीपक सेन द्वारा दी