राजस्व सेवा परिषद ने रखी पेन डाउन हड़ताल एवं उपखंडाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
राजस्व सेवा परिषद ने रखी पेन डाउन हड़ताल एवं उपखंडाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
-नियामत जमाला-
भादरा,27 सितंबर राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के आह्वान पर राजस्व अधिकारी तहसीलदार ,नायब तहसीलदार, गिरदावरों और पटवारियों ने अपनी मांगों का निस्तारण नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री के नाम उपखंडाधिकारी भादरा को ज्ञापन सौंपा।
राज्य सरकार द्वारा राजस्व कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण नहीं करने के कारण समस्त राजस्व कर्मचारियों में रोष व्याप्त है जिसके कारण उन्होंने 27 सितंबर को पेन डाउन हड़ताल रखी एवं कोई भी सरकारी कार्य नहीं किया।
राजस्थान राजस्व परिषद की मांगे हैं कि राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के साथ समय-समय पर हुए समझौतों के अनुसार पटवारी,भू.अ.निरीक्षक, नायब-तहसीलदार,तहसीलदार के वेतनमान में सुधार किया जावे, 3 जुलाई 2021 को पटवार संघ का राज्य सरकार के साथ हुए समझौते को लागू किया जाए, नायब तहसीलदार के पद को राजपत्रित अधिसूचित करते हुए पद को 100 प्रतिशत पदोन्नति से व तहसीलदार पद को 50प्रतिशत पदोन्नति एवं 50 प्रतिशत सीधी भर्ती से भरा जावे,तथा परिषद के सभी घटकों की नियमित पदोन्नतियां सुनिश्चित की जाए,परिषद के सभी घटकों की केडर स्ट्रेंथ में नवीन पदों का सृजन किया जावे,कोटा संभाग एवं सवाई माधोपुर के राजस्व कर्मियों के आंदोलन के समय के असाधारण अवकाश को उपार्जित अवकाश में परिवर्तित किया जाए, परिषद के घटक संगठनों के समस्त कार्मिको लिए स्पष्ट स्थानांतरण नीति बनाई जाए एवं प्रशासन गांव के संग अभियान में पट्टों के पंजीयन की शक्तियां उप पंजीयक के स्थान पर नगरीय निकाय में पदस्थापित आयुक्त/अधिशासी अधिकारियों को नहीं दिया जाए।
संगठन की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान राजस्व सेवा परिषद ने 1 दिन के लिए पेन डाउन हड़ताल कर सरकार को चेताया है एवं राजस्व परिषद के मांग पत्र का निस्तारण नहीं होने तक परिषद द्वारा प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान के प्री कैंपो में उपस्थित रहकर भी सविनय अवज्ञा की जाएगी। यदि फिर भी 30 सितंबर 2021 तक मांगपत्र पर कार्यवाही नहीं होती है तो राजस्व सेवा परिषद द्वारा विवश होकर 2 अक्टूबर 2021 से सरकार द्वारा चलाए जाने वाले प्रशासन गांवो के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का बहिष्कार किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
राज्य सरकार द्वारा राजस्व सेवा परिषद की मांगों पर अभी तक कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं करने के कारण समस्त राजस्व कर्मचारियों द्वारा 29 सितंबर 2021 को राजस्व मंडल अजमेर का घेराव किया जाएगा जिसमें परिषद के तीनो घटको के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहेंगे। ज्ञापन देते समय तहसीलदार जय कौशिक नायब तहसीलदार ताराचंद मीणा, देवकरण स्वामी, कानूनगो संघ के सुर्दशन आर्य,पटवार संघ अध्यक्ष राजेन्द्र सहारण एवं अन्य सभी गिरदावर, पटवारी मौजूद थे।