DESH KI AAWAJ

आशीष को मुवारकबाद देने पहुंचे पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिह एवं पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय

आशीष को मुवारकबाद देने पहुंचे पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिह एवं पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय

बेगूसराय से राजीव कुमार की रिपोट

यूपीएससी परीझा मे 280वां रेक आने के बाद इटवा के आशीष कुमार को जहां पूरे विहार और बेगूसराय के लोगो द्वारा उन्हे लगातार शुभकामनाएं मिल रही है।इसी बीच पूर्व सांसद सह विहार माध्यमिक शिझक संघ के राज्य महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिह आशीष कुमार के घर जाकर उन्हे शुभकामनाएं एवं आर्शीवाद दिया।आशीष केवल इटवा और बेगूसराय का ही नही बल्कि राज्य और देश का नाम रोशन करेगा और पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कुल खानदान के प्रतिष्ठित स्वर्गीय अखिलेश्वर कुमार एवं पिता अजीत कुमार तथा माता एवं अन्य परिजन के आर्शीवाद से जीवन से सरोकार रखते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा अथवा आरझी सेवा की घरती विश्वसनीयता को नई मजबूती प्रदान करेगा।इस दौरान पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय,एआईएसएफ के राज्य अध्यझ अमीन हमजा,पूर्व राष्ट्रीय सचिव अभिनव कुमार अकेला,जिला अध्यझ अमरेश कुमार,कोषाघ्यझ नितेश कुमार मोनू,इत्यादि मौजूद थे।

admin
Author: admin