DESH KI AAWAJ

झोटवाडा की मंजू दीदी 15 को लेगी जिनेश्वरी दीक्षा

झोटवाडा की मंजू दीदी 15 को लेगी जिनेश्वरी दीक्षा

-निकाली बिन्दौरी-समाज बन्धुओं ने की गोद भराई
जयपुर – झोटवाडा के मानसरोवर काॅलोनी निवासी श्रीमती मंजू जैन लुहाड़िया (मंजू दीदी) इस नश्वर गृहस्थ संसार को त्याग कर जैनेश्वरी दीक्षा अंगीकार करने जा रही है।
राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि अपने भरे पूरे परिवार जिसमें 2 पुत्र-पुत्र वधू, एक पुत्री, पांच पौत्रियों सहित भरा पूरा परिवार को छोड़कर आगामी 15 अक्टूबर को जिनेश्वरी दीक्षा ग्रहण करेगी।
झोटवाडा के पटेलनगर स्थित श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती पूनम चांदवाड ने बताया कि मंजू दीदी की दीक्षा से पूर्व जयपुर महानगर में जगह जगह बिन्दौरी निकाली जा रही है तथा समाज बन्धुओं द्वारा गोद भराई के आयोजन किये जा रहे है। इसी कड़ी में
वैशाली नगर स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर से भव्य बिन्दौरी निकाली गई। मंदिर जी से बैण्ड बाजों से मंजू दीदी को बघ्घी में बैठाकर निकाली गई बिन्दौरी में बडी संख्या में श्रद्धालुगण कोरोना गाइडलाइन व दिशानिर्देशों की पालना करते हुए शामिल हुए।
विभिन्न मार्गों से बिन्दौरी अध्यक्ष
गजेंद्र कुमार जैन बड़जात्या के महादेव नगर स्थित निवास पहुची। वहां पर परिवारजनो एवं समाज बन्धुओं द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से सूखे मेवों से
गोद भराई की गई। गोद भराई
का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से हुआ। इस मौके पर ज्ञानेन्द्र चांदवाड, प्रवीण बडजात्या, प्रिया बडजात्या सहित बड़ी संख्या में समाजश्रेष्ठी शामिल हुए

जिनेश्वरी दीक्षा 15 अक्टूबर को

ब्रह्मचारिणी मंजू दीदी की जिनेश्वरी दीक्षा दशहरे के दिन शुक्रवार 15 अक्टूबर को
बांसवाड़ा के अंदेश्वर पारसनाथ जी अतिशय क्षेत्र में आचार्य सुनील सागर जी के द्वारा दी जाएगी। इस मौके पर जयपुर सहित पूरे देश से जैन बन्धुओं के पहुचने की संभावना है। इस मौके पर लगभग 25 जिनेश्वरी दीक्षाए होगी।

admin
Author: admin