DESH KI AAWAJ

युवा नेता व पूर्व विधायक प्रत्याशी गुर्जर ने नसीराबाद के व्यापारियों से करी दिपावली की रामा श्यामा

युवा नेता व पूर्व विधायक प्रत्याशी गुर्जर ने नसीराबाद के व्यापारियों से करी दिपावली की रामा श्यामा

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी व युवा नेता शिव प्रकाश गुर्जर ने शुक्रवार को नसीराबाद के सदर बाजार में घूम घूम कर सभी छोटे बड़े व्यापारिक गणों व दुकानदारो से मिल हाथ मिलाते हुए दीपावली की रामा श्यामा कर शुभकामनाएँ दी । इस अवसर पर गुर्जर के साथ कई युवा कार्यकर्ता साथ थे ।

admin
Author: admin