दिपावली पर्व की दो दिन रहेगी धूम, क्षेत्र में आज भी हो रही है लक्ष्मी पूजा, वहीं कल भी रहेगी दिपावली की धूम
दिपावली पर्व की दो दिन रहेगी धूम, क्षेत्र में आज भी हो रही है लक्ष्मी पूजा, वहीं कल भी रहेगी दिपावली की धूम
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । देश में इस बार दो दिन दिवावली पर्व की रहेगी रौनक । ज्योतिष शास्त्रियो , पंचांग आदि के विद्बानो द्बारा अमावस्या को लेकर अलग धारणा के कारण सभी आम सनातनी असमंजस में पड़ गए हैं। सभी विद्बानो , ज्योतिषाचार्य के अमावस्या तिथि के अलग अलग कारण बताकर लक्ष्मी पूजन 31अक्टुम्बर व 1 नवम्बर की मनाने के अपने अपने तर्कों से असमंजस की स्थिति में कई सनातनी आज अमावस्या की रात्रि को ही हमेशा से मनाते आये है कि तर्क व आज रात भर अमावस्या रहने पर लक्ष्मी पूजन करते आये है की धारणा को लेकर आज लक्ष्मी पूजन कर रहे हैं। वहीं कई सनातनी अमावस्या तिथि एक नवम्बर को दिन भर रहने पर एक नवम्बर को दीपावली मनायेंगे । इस माध्यम से देश भर में इस बार दो दिन दिपावली पर्व की सजावट व दीपोत्सव रहेगा। बामणिया धाम मन्दिर पुजारी मुकेश वैष्णव ने सभी हिन्दू सनातनी भाईयों से अपील कि है इस त्योहार को बिना मत व मन भेद के दो दिन आनन्द एवं हर्षोल्लास से मनाये । वह भव्य रौशनी के साथ आतिशबाजी कर भगवान राम के अयोध्या आवागमन के इस पावन पर्व को ऐतिहासिक बनाये ।