DESH KI AAWAJ

देरांठू में रामदेव जी महाराज का वार्षिक मेला कल , आज रात्रि को होगी भजन संध्या

देरांठू में रामदेव जी महाराज का वार्षिक मेला कल , आज रात्रि को होगी भजन संध्या

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू में बाबा रामदेव जी महाराज का वार्षिक मेला कल 12 सितम्बर, गुरुवार को बड़े धूमधाम से भरेगा। इसके पूर्व आज बुधवार की रात्रि को विशाल भजन संध्या होगी। मेला कमेटी से समाजसेवी दिनेश चौधरी व राजकुमार पाटोदी ने बताया कि आज रात्रि को भजन संध्या मे बालाजी म्यूज़िकल ग्रुप के सानिध्य में डांसर संजना ओर मीनाक्षी व नेमीचंद छैला विशेष आकर्षण रहेंगे । वहीं मेले के मुख्य अतिथि नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा होंगे । यह मेला देरांठू, राताखेड़ा, कुम्हारों की ढाणी व महावीर कालोनी वासियों के सहयोग से भराया जा रहा है। इस अवसर पर मन्दिर को आकर्षक विद्युत लड़ियों से सजाया गया है। मेले मे देरांठू के सभी समाज के झण्डे गाजे बाजे के साथ आयेंगे । मेले की तैयारियां के तहत मन्दिर के आस पास, बस स्टैंड, विधालय के पीछे मेला कमेटी की और से जेसीबी से साफ – सफाई कराई गई है। मेले के लिए मेला स्थल पर झूले , चकरिया , नाव आदि लग चुके हैं। रात्रि को विशाल भजन संध्या होगी।

admin
Author: admin