DESH KI AAWAJ

मानव विकास एवं अधिकार फाउंडेशन अजमेर द्बारा शिक्षा सहयोग अभियान के तहत कल्याणीपुरा विधालय के गरीब बच्चों को करी पाठ्य सामग्री वितरित

मानव विकास एवं अधिकार फाउंडेशन अजमेर द्बारा शिक्षा सहयोग अभियान के तहत कल्याणीपुरा विधालय के गरीब बच्चों को करी पाठ्य सामग्री वितरित

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । मानव विकास एवं अधिकार फाउन्डेशन अजमेर राजस्थान के “शिक्षा सहयोग अभियान” के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय कल्याणीपुरा , अजमेर के 25 गरीब छात्र छात्राओं को 44 कॉपियों, पेन, पेन्सिल, रबड, स्पोनर, स्केल आदि का किट फाउन्डेशन के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद लवास, सचिव रमेश चन्द बंसल, कोषाध्यक्ष बैजामीन, उपाध्यक्ष कमल सिंह राठौड, उपसचिव मोहन लाल सांखला, सदस्य जे पी नागर, वीरेन्द्र यादव, यश बंसल द्वारा वितरण किया गया । जिसमे विधालय के उपप्रधानाचार्य रितुबाला गौड, अजित सिंह, गजेन्द्र कुमार, रामनिवास यादव, हेमलता यादव, कविता वर्मा, सोनाक्षी सिंह, कविता यादव एवं रर्शम जौहरी ने सहयोग प्रदान किया और फाउन्डेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

admin
Author: admin